जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जनपद में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में की। जिसमें उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा अधिक से अधिक रैपिड रिस्पांस टीम एवं टेस्टिग टीम का गठन आज ही कर लिया जाए। प्रत्येक रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) में एक डॉक्टर अनिवार्य रूप से रहे। डीएम ने कहा कि आरआरटी टीम तथा टेस्टिग टीम शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर एंटीजन व आरटीपीसीआर के माध्यम से अधिक से अधिक कोविड-19 की सैम्पलिग करें तथा पॉजिटिव पाए गए मरीज को तत्काल एडमिट व होम आइसोलेट कर उसकी शत-प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिग कर सैंपलिग करें। पूरी टीम पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर प्रत्येक दशा में जनपद में कोविड-19 के संक्रमण को समाप्त किया जाए। उन्होंने जनपद की कोविड जांच के प्रतिदिन के लक्ष्य को बढ़ाते हुए प्रतिदिन एंटीजन टेस्ट को 800 से बढ़ाकर 1200, आरटीपीसीआर 600 से बढ़ाकर 900 इस प्रकार कुल जांच 1400 से बढ़ाकर 2100 जांचें प्रतिदिन करने को कहा। बताया कि अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को भी आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की देखरेख में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। लेकिन होम आइसोलेशन वाले मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति तभी की जाएगी जब जनपद के कोविड अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होंगे। एसडीएम, तहसीलदार से लेकर कानूनगो, बीडीओ आदि सभी अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में निकलकर कोविड-19 के हालातों पर नजर रखी जाए। इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार, एसीएमओ डॉ. एमके वल्लभ मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में बुधवार शाम हुई बारिश ने पिछले एक हफ्ते से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दी। मौसम विज्ञानी ने अभी तीन से चार दिन और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं कुरारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए किसानों को खेती संबंधी सलाह दी है। जिले के कुरारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी व मौसम विज्ञानी डॉ. मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से मौसम का पांच दिनों का पूर्वानुमान प्राप्त हुआ है। जिसके अनुसार तीन-चार दिन हल्के मध्यम बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही दक्षिण-पूर्व की ओर 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि रबी फसलों की मड़ाई के बाद दाने का सुरक्षित भंडारण कर लिया जाए। बीजों का सुरक्षित भंडारण के लिए नमी 10 से 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। कहा कि यह समय खेत की गहरी जुताई के लिए उपयुक्त है। खेत की जुताई मिट्टी पलटने वाले प्लाऊ से करें। ऐसा करने से खेत में मौजूद हानिकारक जीवाणु, विषाणु का कीटाणु तेज धूप में नष्ट हो जाते है। साथ ही फसल अवशेष खरपतवार खेत में दबकर मृदा को पोषक तत्व प्रदान करते है। साथ ही मिट्टी में जल धारण क्षमता बढ़ती है। लगातार एक ही गहराई में न करें जुताई
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सदर कोतवाली पुलिस को बुधवार दोपहर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जिस वक्त कोतवाली पुलिस मुख्यालय के जजी रोड के पास चेकिग अभियान चला रही थी। उसी वक्त अचानक कानपुर से आ रहे तिरपाल से ढके दो लोडर वहां से गुजरे। जिसे पुलिस कर्मियों ने रुकवा लिया और चेकिग में पाया कि उनमें लाखों रुपये का गुटखा भरा हुआ है। पुलिस ने दोनो लोडरों को सीज कर दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार की दोपहर मुख्यालय में जजी रोड के पास संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिग की जा रही थी। तभी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रानी लक्ष्मीबाई तिराहे की ओर से दो लोडर तिरपाल से ढके बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दोनो लोडरों को रोका। जिस पर चालकों ने बताया कि गाड़ी में गुटखा लदा हुआ है। वहीं इसकी सूचना पुलिस ने सेल टैक्स से संबंधित सचल टीम को बुलाकर जांच कराई तो दोनो वाहनों पर भारी मात्रा में गुटखा लदा पाया गया साथ ही कागजातों में अनियमितता पाई गई। अनियमितता पाए जाने के कारण सेल टैक्स विभाग द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के गुटखों से भरे लोडरों को कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चेकिग अभियान के दौरान लोडरों को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी, कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, डेंगराज व महिला सिपाही रिचा यादव शामिल रहीं।